Kya bsc private hoti hai
Kya bsc nursing private |
दोस्तों आज की पोस्ट उन छात्र-छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले जिन्होंने 12वीं पास साइंस स्ट्रीम से पास की दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम किसी कोर्स में डिप्लोमा के बारे में नहीं बताने वाले हैं आज हम आपको एक डाउट क्लियर करने वाले हैं क्या bsc प्राइवेट होती है दोस्तों bsc हमेशा साइंस वाले ही स्टूडेंट करते हैं तो यह पोस्ट साइंस स्ट्रीम पास करने वाले बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम आपके निम्न क्वेश्चन के उत्तर देने जो कि आपके सामने एक समस्या बनकर खड़ी हुई है।
1.रेगुलर और प्राइवेट में क्या अंतर है
2.bsc से kya बनते हैं
3.bsc बायो ke bad kya करें
4.गवर्नमेंट कॉलेज में bsc की फीस कितनी है
5. बीएससी कोर्स क्या है
6.बीएससी करने के फायदे क्या है
About post
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपकी अपनी सहित वेबसाइट पर जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हो कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी बड़ी ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आ रहा हूं जो कैरियर ऑप्शन जी के डिप्लोमा gk.pdf दृष्टि आईएएस सरकारी रिजल्ट एग्जाम डेट काउंसलिंग डिप्लोमा डिग्री आदि से संबंधित होती है और दोस्तों जो आज की पोस्ट में लिखने जा रहा हूं वह कैरियर ऑप्शन से रिलेटेड है जिसके अंदर हम बात करने वाले हैं कि बीएससी प्राइवेट होती है या नहीं चलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं।
1.रेगुलर और प्राइवेट में क्या अंतर है
दोस्तों अगर हम बात करें कि रेगुलर व प्राइवेट क्या है तो दोस्तों में आपको बता देना चाहता हूं कि जो रेगुलर है उसके अंदर आपको रोजाना कॉलेज में जाना होता है और कॉलेज में अटेंडेंस देनी होती है लेकिन जो प्राइवेट है उसके अंदर आपको कॉलेज में जाना नहीं होता है आप घर पर रहकर किसी और चीज की तैयारी कर सकते हो जरूरी नहीं कि आप कॉलेज ही जाओ.
2.बीएससी से क्या बनते हैं
दोस्तों हमारे साथियों ने यह कौर क्वेश्चन पूछा था जिसके अंदर कहा गया था कि बीएससी से क्या बनते हैं आखिरकार उनका मतलब अदा किया हमने बीएससी का कोर्स कर लिया है हम बीएससी का कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब पा सकते हैं यह बीएससी कोर्स करने से किस प्रकार की नौकरी आपको मिलती है तो दोस्तों में आपको बता देना चाहता हूं कि बीएससी करने के बाद एक "टीचर" लाइन में जा सकते हो आप सिविल सर्विस एग्जाम में जा सकते हो "आर्मी में" जा सकते हो "एयर फोर्स" में जा सकते हो "जल सेना थल सेना" आदि में आप नौकरी कर सकते हो
मतलब आप भारत देश के अंदर जितने भी सरकारी नौकरियां है वह आप ज्वाइन कर सकते हो।
3.बीएससी बायो के बाद क्या करें
अगर दोस्तों आपने बीएससी बायो कर रखी है तो आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि बीएससी बायो के बाद हमें क्या करना चाहिए तो दोस्तों आप बीएससी बायो की बात टीचर की तैयारी या आर्मी की तैयारी सिविल सर्विस की तैयारी या अन्य भारतीय नौकरियों की तैयारी जिसके अंदर आपकी रूचि हो आप उनकी तैयारी कर सकते हो यह आपके ऊपर डिपेंड एट रहता है कि आप किस प्रकार की नौकरी पसंद करते हो।
4.गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है
दोस्तो कुछ लोग यह भी जानना चाह रही थी कि गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर आपकी फीस लगभग 20,000 से लेकर 40000 मध्य 1 साल की हो सकती है ।
5. बीएससी कोर्स क्या है
बीएससी कोर्स फॉर साइंस स्ट्रीम से पास होने वाले को चेक कर सकते हैं। अगर हम बात करें बीएससी के पूरे नाम की फुल फॉर्म की तो बी एस सी का पूरा नाम है बैचलर ऑफ साइंस दोस्तों जिस प्रकार आर्ट के अंदर बीए होता है उसी प्रकार साइंस के अंदर बीएससी होता है अगर आपको ज्यादा नॉलेज बीएससी कोर्स के बारे में चाहिए तो आप यह वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसके अंदर आपको बीएससी कोर्स की बेसिक सैलेरी एडवांस लेवल की नॉलेज मिल जाएगी
6.बीएससी करने के फायदे क्या है
दोस्तों अब बता देती है कि बीएससी करने के क्या फायदे हैं अगर हम बात करें बीएससी कोर्स करने के क्या फायदे हैं जिसके निम्न फायदे हो सकते हैं।
1.एक ग्रेजुएट कोर्स आपके हाथ में आ जाएगा।
2.आप भारत में किसी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते।
3.आप टीचर लाइन में अपनी रुचि रख सकते हैं।
4.आप किसी कंपनी के अंडर में जॉब कर सकते हैं।
5.आप खुद से कोचिंग संस्थान चला सकते हैं।
6.आप किसी कोचिंग संस्थान या प्राइवेट स्कूल के अंदर नौकरी पा सकते हैं।
7.आप खुद से ऑनलाइन कोचिंग स्टार्ट करके साइंस की जानकारी दे सकते हैं।
8.आप भी ऐसी के बाद एमएससी जिसे मास्टर ऑफ साइंस के नाम से भी जाना जाता है कर सकते हैं।
9.अगर आप टीचर लाइन में रुचि रखते हैं तो 10.आप बीएससी के बाद b.Ed कर सकते हैं।
10.kya bsc private kar sakte hai,
हां दोस्तों आप अगर बीएससी प्राइवेट करना चाहो तो कर सकते हो लेकिन इसका भी आपको डोनेशन की जरूरत पढ़ती है।
A. अगर आप कॉलेज में जाने में असमर्थ है तो आप भी ऐसी प्राइवेट कर सकते हैं।
B. अगर आप किसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप बीएससी प्राइवेट कर सकते हैं।
मेरा मतलब hai दोस्तो आप से private bsc के नाम से अलग से पैसा लिया जाता है जो की निर्धारित फीस से ज्यादा होता है। माना की किसी कोलेज की bsc fees 20000 हजार है लेकिन private bsc fees आप से 30/35 हजार लेली जाति है और इसे ही डोनेशन कहा जाता है।
आप के लिए,
मैं उम्मीद करता हूं कि दोस्त आपकी यह पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आज की पोस्ट के अंदर हमने बात किया बीएससी प्राइवेट कर सकते हैं या नहीं दोस्तों आज की पोस्ट में इतना काफी है अब हम बात करेंगे अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम
एक टिप्पणी भेजें