bstc ke bad kya kare in hindi 2021
BSTC kya hota hai or kaise kare |
दोस्तों आज की पोस्ट उन्हें छात्र और छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है जो छात्र और छात्राएं BStc कर चुके हैं। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं कि bstc ke bad kya kare दोस्तों काफी बच्चे होते हैं जो BSTC तो कंप्लीट कर लेते हैं कैसे-कैसे करके लेकिन उनको यह पता नहीं रहता है कि BSTC के बाद हमें क्या करना चाहिए ताकि हमें जल्द ही नौकरी प्राप्त हो जाए संपूर्ण ज्ञान नहीं रहता है और इसके कारण वह बच्चे जो पढ़ाई में अच्छे होते हैं वह पीछे रह जाते हैं और अच्छे ज्ञान के कारण जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं वह आगे बढ़ जाते हैं दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं BSTC के बाद हमें क्या करना चाहिए कि हम भी हमेशा आगे की ओर तरक्की करें ना कि पीछे की ओर आए।
About post
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपकी अपने चहेते वेबसाइट पर जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हो कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी बड़ी ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आता रहता हूं जो कि कैरियर ऑप्शन आईएएस दृष्टि मैगजीन जी के डिप्लोमा एडमिट कार्ड सरकारी रिजल्ट ऑनलाइन एग्जाम काउंसलिंग एग्जाम डेट आदि से संबंधित होती है लेकिन दोस्ती को मैं आज पोस्ट लिखने जा रहा हूं वह कैरियर ऑप्शन से रिलेटेड है दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं कि बीएसटीसी के बाद हमें क्या करना चाहिए चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि bstc ke bad kya kare ताकि हमें जल्दी ही नौकरी प्राप्त हो जाए।
Bstc kya hota hai
दोस्तों BSTC एक ऐसा कोर्स है जिसके अंदर क्लास 1 से लेकर क्लास 6 तक के बच्चों को पढ़ाया जाने वाला कोर्स दोस्तों अगर हम BSTC के पूरे नाम की बात करें या full form की बात करें तो इसका पूरा नाम है (bstc) basic school teaching certificate दोस्तों हम इस पोस्ट के अंदर bstc kya hota hai है या इसे कैसे करेंगे इसके बारे में इंफॉर्मेशन देने वाले नहीं है अगर आपको bstc से क्या होता है और इसे कैसे करें बीएसटी से संबंधित पूरी जानकारी आपको चाहिए तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
इसे भी जाने
BSTC kya hota hai or kaise kare
Bstc ke bad kya kare
दोस्तों आप सभी जानते हो कि bstc करने के लिए सबसे पहले हमें एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिस की मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको bstc में कॉलेज अलॉटमेंट किए जाते हैं और उसके बाद आपको कॉलेज मिलती है और उन कॉलेजों में से bstc करते हैं दोस्तों bstc 2 साल का कोर्स होता है और तब आप 2 साल का bstc कोर्स कंप्लीट कर लेते हो फिर आपके सामने एक समस्या खड़ी हो जाती है कि आखिर हम bstc के बाद क्या करें।
दोस्तों bstc के अंदर अपना कदम वही छात्र-छात्राएं रखेगी जो टीचर बनाना चाहते हैं जो बच्चों को पढ़ाने में अपना इंटरेस्ट में रुचि रखते हैं अगर दोस्तों आप बिल्कुल भी टीचिंग लाइन में जाना नहीं चाहते हैं तो बीएसटीसी आपकी कोई काम का नहीं होने वाला है।
यह भी जाने
आप सभी जानते हो कि अलग लाइन के अलग कोर्स है अगर आप पुलिस लाइन में जाना चाहते हो तो उसके लिए B,A जरूरी है अगर आप वकील बनाना चाहती हो तो उसके लिए LLB जरूरी है। ऐसे हर नौकरी की लाइन के लिए अलग-अलग कोर्स जरूरी होते हैं।
लेकिन दोस्तों हम बात करने वाले हैं BSTC के बारे में कि हम bstc ke bad kya kare तो दोस्तों आप बीएसटीसी के बाद नीचे दिए गए निर्देश पा सकते हो।
1. अगर दोस्तों आपने BSTC कंप्लीट कर लिए तो आप BSTC के बाद रीट की तैयारी कर सकते हैं.
2. अगर आपने BSTC कर ली है और आप चाहते हैं कि मैं कोई और दूसरी नौकरी पाना चाहता हूं तो आप उसे से रिलेटेड कोर्स कर सकते हैं जैसे पुलिस वाले के लिए भी वह वकील के लिए एलएलबी आदि.
3. अगर आपने BSTC कर ली है तो आप कंप्यूटर नॉलेज भी ले सकते हैं दोस्तों आप सभी जानती हो कि आज के जमाने में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व कंप्यूटर कोर्स कितना महत्वपूर्ण हो चुका है तो आप computer course कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं.
4. आप किसी प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ा सकते हैं.
5. दोस्तों आप bstc के बाद b.Ed भी कर सकते हैं जो कि क्लास 8 से लेकर क्लास 12 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कोर्स है अगर दोस्तों आपको b.Ed के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो यह वाली पोस्ट पढ़े b.Ed के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
6. अगर दोस्तों आपने bstc कंप्लीट कर लिया है और आप टीचर लाइन में जाना चाहते हो तो कोचिंग ज्वाइन कर सकते हो ताकि reet वैकेंसी निकलती उसमें फॉर्म भर कर पहले ही पेपर को करेक्ट करके एक अच्छी नौकरी पा ले
आप के लिऐ
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी क्योंकि आज की पोस्ट के अंदर हमने बात की है कि हम bstc ke bad kya kare यह बीएसटीसी के बाद कौन से कोर्स करें दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर इतना ही काफी अब हम बात करेंगे अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम।
एक टिप्पणी भेजें