Adca course kya hota hai / adca course kaise kare / adca full form in hindi,
दोस्तो आज के पोस्टर इसके अंदर हम बात करने वाले हैं Adca course के बारे में आखिर Adca course kya hota hai एडीसीए कोर्स कैसे करें और adca full form क्या है दोस्तों आज का जो पोस्ट है उन छात्र-छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो कंप्यूटर साइंस में कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना बनाना चाहते हैं कंप्यूटर कोर्स की है आपके साथ जानकारी साझा की जानकारी है computer course से संबंधित है चलो दोस्तों अब जान लेते हैं Adca course के बारे में।
इसे भी पढ़ें BAMS COURSE KYA OR KAISE KARE
About post
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपकी अपनी सही थी वेबसाइट पर जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हो कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी बड़ी ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आ रहा हूं जो कह रही है ऑप्शन आईएस दृष्टि मैगजीन जी के डिप्लोमा सरकारी रिजल्ट काउंसलिंग एडमिट कार्ड ऑनलाइन एग्जाम सिलेबस सरकारी जॉब प्राइवेट नौकरी एग्जाम डेट आदि से संबंधित पोस्ट लेकर आता हूं और दोस्तों उसी प्रकार आज डिप्लोमा व डिग्री से संबंधित आज एक और पोस्ट लेकर आया हूं जिसके अंदर हम बात करने वाले हैं Adca course के बारे में चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि Adca course होता क्या है।
WHAT ARE ADCA COURSE IN HINDI (ADCA COURSE क्या होता है)
अगर दोस्तों हम बात करें Adca course की तो दोस्तों यह कोर्स एक कंप्यूटर कोर्स होता है। दोस्तों Adca course का पूरा नाम एडवांस डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन (advance diploma computer applications) होता है दोस्तों इस कोर्स को वही लोग करते हैं जो लोग कंप्यूटर फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह एक बेसिक लेवल का एडवांस कोर्स होता है जिसके अंदर आपको कंप्यूटर की सारी इनफार्मेशन दी जाती है। जो कि छोटे रूप से लेकर बड़े रूप की हो सकती है जैसे ms word Excel PowerPoint presentation आउटपुट इनपुट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि ।
WHAT ARE FULL FORM OF ADCA COURSE (ADCA COURSE का पूरा नाम क्या है )
अगर दोस्तों हम बात करें कि Adca course कंप्यूटर कोर्स है उसका पूरा नाम क्या है तो हम इस के पूरे नाम की बात करें तो दोस्तो
(advance diploma computer applications) इसका पूरा नाम है जिसे एडीसीए के नाम से भी जाना जाता है मैं उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपको एडीसीए के बारे में ADCA COURSE के पूरे नाम के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो गई है।
WHAT ARE DIFFRENCE IN ADCA OR DCA // DCA OR ADCA में क्या अंतर है
दोस्तों कुछ छात्रों को DCA, और ADCA COURSE में कन्फ्यूजन रहता है लेकिन आज की इस पोस्ट के अंदर हम आपका सारा कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं दोस्तों जो DCA COURSE होता है वह ADCA COURSE का एक बेसिक रूप होता है और दोस्तों जो ADCA COURSE होता है वह DCA COURSE का एक एडवांस लेवल का रूप होता है जिसके अंदर आपको DCA COURSE से अधिक जानकारी प्राप्त कराई जाती है।
WHAT ARE DURATION OF ADCA COURSE // ADCA COURSE कितने साल का होता है।
अगर दोस्तों अब हम बात करें कि जो आपका ADCA COURSE है वह कितने साल का होता है तो मैं बता दूं दोस्तों आपका जो ADCA COURSE है वह 1 साल का यानी 12 माह का कोर्स है जिसके अंदर आपको 2 सेमेस्टर में यह कोर्स कंप्लीट करना होता है दोस्तों इसमें एक सेमेस्टर 6 माह का होता है वह दूसरा सेमेस्टर भी 6 माह का होता है जिसमें पहले सेमेस्टर में तो आपको DCA COURSE करवाया जाता है और अगले सेमेस्टर के अंदर आपको ADCA COURSE करवाया जाता है जिसके अंदर DCA COURSE की एडवांस लेवल की जानकारी आपको प्रोवाइड करवाई जाती है।
WHAT ARE SYLLABUS OF ADCA COURSE (ADCA COURSE का सिलेबस क्या है )
दोस्तों आप बात आ जाती है कि हमें ADCA COURSE करने के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो मैं आपको बता दूं की।
> FIRST SEMESTER
Microsoft window XP
Computer fundamental
Microsoft office
Internet and email
Computer network
Multi media concept
> SECOND SEMESTER
Tally
visuals basics,
C programming
Coral draw
Photoshop CS
C++
WHAT ARE FEES FOR ADCA COURSE IN HINDI ( ADCA COURSE के लिए फीस कितनी होती है। )
दोस्ती इस कोर्स की फीस बता पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इन सब की फीस कोई फिक्स नहीं होती है यह डिपेंडेंट रहता है कि आपकी संस्था आपसे कितने वैसे इस कोर्स के लिए भुगतान करने के लिए कहे । फिर भी आपको अनुमान राशि में बताना चाहो तो इस कोर्स के लिए आपको Fees कम से कम 3000 ज्यादा से ज्यादा ₹7000 भुगतान करना सच साबित हो सकता है ।
WHAT ARE ELIGIBILITY CRITERIA FOR ADCA COURSE (ADCA COURSE के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए )
अगर दोस्तों हम इस कोर्स को करने के लिए योग्यता की बात करें तो इसके लिए आपके पास दसवीं की मार्कशीट दसवीं पास सर्टिफिकेट आपके पास होना भी जरूरी है अगर दोस्तों आप यह देवरी किसी प्राइवेट संस्था की करना चाहते हो तो आपको किसी भी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आप यही डिग्री किसी सरकारी संस्था से करना चाहती हो तो आपके पास दसवीं पास मार्कशीट या उसका सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी हो जाता है।
ADCA COURSE KOUN KAR SAKTA HAI
अगर दोस्तों हम बात करें कि एडीसीए कोर्स कौन कर सकता है तो मैं आपको बता दूं कि दसवीं पास बच्चा भी इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन बात ही यह अटक जाती है कि इसे मैथ साइंस वाला बच्चा कर सकता है या कॉमर्स वाला कर सकता है या आर्ट वाला बच्चा भी इसे कर सकते हैं मैं आपका डाउट क्लियर कर देता हूं कि इसे कोई भी छात्र कर सकता है लेकिन इसके लिए जज्बा अपने मन में होना चाहिए।
ADCA COURSE KAISE KARE IN HINDI 2021
दोस्तों अब बात आ जाती है कि हम ADCA COURSE KOKAISEKARE दोस्तों इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी कंप्यूटर कोर्स प्रोवाइड करवाने वाली संस्था से या कोचिंग संस्थान से जुड़ जाना या वहां पर एडमिशन ले लेना और वहां पर रेगुलर जाकर पढ़ाई करना होगा वहां से अपनी डिग्री प्राप्त करनी होगी दोस्तों आप यह डिग्री ऑनलाइन मोड़ से या ऑफलाइन मोड़ से दोनों से तैयारी करके प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपके पास कोई विशेष योग्यता होना जरूरी नहीं है केवल दसवीं पास आप जरूर हो सकते हैं।
WHAT ARE JOB SCOPE IN ADCA COURSE
दोस्तों बात कर लेते हैं कि हम ADCA COURSE को प्राप्त करने के बाद कहां-कहां पर अपनी जॉब पा सकते हैं वह हम क्या जॉब कर सकते हैं ADCA COURSE के अंदर JOB SCOPE KYA HAI
Data entry operator
Computer operator
Web development
Accountants
It infrastructure supervisor
Cyber cafe
HOW MANY SALARY IN ADCA COURSE (ADCA COURSE जॉब सैलरी पैकेज क्या है)
दोस्तों अब बात आ जाती है कि हम इस कोर्स को करने के बाद कितना पैसा कमा सकते हैं या हम किसी भी संस्था में काम करें तो वहां पर हमें कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितनी सैलरी मिल सकती है तो दोस्तों आपको मैं बता दूं कि कम से कम आपको 10,000 से लेकर 15000 के बीच में सैलरी मिल जाएगी अगर दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा बात करूं तो 50000 उसी से अधिक भी हो सकती है दोस्तों यह डिपेंड करता है आपकी संस्था में एक्सपीरियंस पर दोस्तों शुरुआती सैलरी आपकी कम हो सकती है लेकिन जो जो आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा उतने ही जल्दी आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
MOST POPULAR COURSE
आप के लिए,
मैं उम्मीद करता हूं कि दोस्तों जो आज की ADCA COURSE KYA HAI है वैसे कैसे करें पोस्ट आपको बेहद अच्छी व यूज़फुल लगी होगी अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट यूज़फुल लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें
और दोस्तों आज की पोस्ट में इतना ही काफी है अब हम बात करेंगे अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम।
Bahut acchi post hai. Thanks sir for sharing good information with us
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें