NTT COURSE KYA HOTA HAI KAISE KARE,
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एनटीटी कोर्स के बारे में जो एक प्राइमरी कोर्स होता है दोस्तों यह कोर्स हम प्राइमरी टीचर बनाने के लिए कर सकते हैं आज आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी यह कोर्स कैसे किया जाता है इसकी फीस क्या है योग्यता ही क्या है आपको सारी जानकारी इस छोटी सी पोस्ट के अंदर प्रदान की जाएगी तो निश्चिंत होकर आप पोस्ट को पूरा पढ़ें।
![]() |
NTT COURSE KYA HOTA HAI KAISE KARE, |
ABOUT ME,
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपकी अपनी छोटी सी वेबसाइट पर जैसा की आप सभी को पता है कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी बड़ी ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आ रहा हूं जो कैरियर ऑप्शन आईएएस दृष्टि मैगजीन सरकारी रिजल्ट डिप्लोमा डिग्री जीके मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन विद पीडीएफ आदि से रिलेटेड लेकर आता हूं आज उसी प्रकार में डिप्लोमा से रिलेटेड आज एक पोस्ट किया जिसके अंदर एनटीटी कोर्स के बारे में बात की है तो चलो अब बात कर लेते हैं इसके बारे में।।
NTT COURSE KYA HOTA HAI,
दोस्तों यह है एक डिप्लोमा कोर्स होता है इसका पूरा नाम
Nursery teacher training है यानी आप इस कोर्स को करने के बाद प्राइमरी स्कूल के बच्चों को आप पढ़ा सकते हैं या आप उन्हें ट्रेनिंग दे सकते हैं यह आप किसी अन्य लोगों को भी ट्रेनिंग दे सकते हैं
NTT COURSE KAISE KARE,
दोस्तों आपको एनटीटी कोर्स करने के लिए किसी इंवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होगा वह एडमिशन आपको एंट्रेंस एग्जाम वह मेरिट लिस्ट के आधार पर देंगे यह डिपेंड करता है कॉलेज संस्थाओं के ऊपर कि वह आपका सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर करें या फिर एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से फिर आपका एग्जाम होने के बाद वहां पर आपका एडमिशन ले लिया जाता है और आप वहां से एनटीटी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
NTT COURSE ELIGIBILITY CRITERIA,
अगर दोस्तों हमें बात करें एनटीटी कोर्स की क्राइटेरिया के बारे में है योग्यता के बारे में किसे करने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए तो दोस्तों इसे करने के लिए हमारे पास ट्वेल्थ पास वह भी 50 परसेंट अंक के साथ होने से अगर हम किसी आरक्षित वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं तो हम पांच परसेंट छूट मिल जाती है।
NTT COURSE EXAM SYLLABUS,
अगर हम बात करें कि एनटीटी कोर्स के अंदर हमें क्या पढ़ना होता है
दोस्तों हमें एनटीटी कोर्स के अंदर नीचे दिए गए कुछ कोर्स पढ़ने होते हैं जिनमें से आप एक कोरस सुन सकते हैं।
TEACHING METHODOLOGY,
NURSERY CHILD PHYSIOLOGY,
CHILD CARE AND HEALTH,
METHODS AND MATERIALS OF NURSERY EDUCATION.,
HISTORY AND PHYSIOLOGY OF PRE PRIMARY SCHOOL.,
NURSERY SCHOOL AUR ORIGIN NATION CHILD HEALTH ,
,NUTRITION AND COMMUNITY.,
PRACTICAL ART AND CRAFT,
INTERVIEW,
NTT COURSES FEES,
अगर हम बात करें एनटीटी कोर्स के बारे में कि उसकी फीस क्या रहेगी तो दोस्तों इस की फीस निर्भर करती है कॉलेज संस्थाओं पर कि वह आपकी फीस कितनी है तो इसकी फीस आपको 5000 से 25000 के बीच में देनी पड़ सकती है।
BEST INSTITUTE FOR NTT COURSE,
दोस्तों अगर हम बात करें एनटीटी के लिए सबसे अच्छे कॉलेज संस्थाओं के बारे में तो दोस्तों भारत के अंदर कई सारे मोस्ट इंपोर्टेंट कॉलेज है आप यह कोर्स कैसे भी कर सकते हैं आपके मन में आए वहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के।
JOB SCOPES AFTER NTT COURSE,
अगर हम बात करें कि जॉब स्कोप क्या रहेंगे एनटीटी कोर्स करने के बाद तू दोस्तों नीचे कुछ जॉब दिए हुए हैं आप वह जॉब कर सकते हैं।
NURSERY TEACHER।
ASSISTANT PRE PRIMARY TEACHER।
HOME TUTOR AND OTHER,
NTT COURSE KARNE KE LIYE DOCUMENTS,
दोस्तों अगर हम बात करें कि एनटीटी कोर्स करने के लिए हमारे पास क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए तो दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि हमारे पास दसवीं बारहवीं की मार्कशीट एक पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड आदि होने चाहिए वहां पर इनकी फोटो कॉपी लगती है यह ओरिजिनल नहीं लगते मेरा मतलब है कॉलेज में यह ओरिजिनल नहीं लगते हैं।
BSTC KYA HOTA HAI
BA BED KYA HOTA HAI,
आप के लिए,
तू दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी आज की पोस्ट में इतना ही काफी अब बात करते हैं अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम,
एक टिप्पणी भेजें