MBBS KYA HOTA HAI PURI JANKARI 2021 IN HINDI,
दोस्तों आज की पोस्ट उन स्टूडेंट के लिए है जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम चर्चा करने वाले हैं एमबीबीएस क्या होता है और इसे कैसे करते हैं आज पूरी जानकारी आपको MBBS के बारे में मिलेगी जो एक डॉक्टर बनाने की डिग्री होती है आपने कई बार सुना होगा कि इस लड़के ने MBBS किया हुआ है आखिरी MBBS होता क्या है पूरी जानकारी इस पोस्ट में जान लीजिए MBBS क्या होता है और MBBS का पूरा नाम क्या होता है इसे कैसे करते हैं कितना खर्चा होता है एडमिशन कहां होता है प्रवेश परीक्षा कैसे होती है सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
MBBS COURSE KAISE KARE IN HINDI |
ABOUT POST,
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपकी अपनी छोटी सी वेबसाइट पर जैसा की आप सभी को पता है कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी वीडियो ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आ रहा हूं जो कैरियर ऑप्शन डिग्री डिप्लोमा गवर्नमेंट नौकरी जॉब बीएसटीसी यूपीएससी आदि के लिए मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन पीडीएफ आदि लेकर आता हूं और आज उसी प्रकार में एक पोस्ट लेकर आया हूं डिप्लोमा डिग्री से रिलेटेड जिसके अंदर हम बात करने वाले हैं MBBS के बारे में की MBBS क्या होता है।
MBBS KYA HOTA HAI,
अगर दोस्तों हम MBBS के बारे में जाने की एमबीबीएस होता क्या है और इसका पूरा नाम क्या होता है तो मैं आपको पहले इसका पूरा नाम बता देता हूं इसका पूरा नाम है। BACHELOR OF MEDICINE AND BACHELOR OF SURGERY,
दोस्तों आपको MBBS का पूरा पता तो चल गया होगा अब बात कर लेते हैं कि MBBS होता क्या तो दोस्तों MBBS एक डॉक्टर की नौकरी प्राप्त करने के लिए एक कोर्स होता जिसे साइंस स्ट्रीम वाले विद्यार्थी ही कर सकते हैं और कोई भी स्टूडेंट से नहीं कर सकता है जिसके पास बायोलॉजी है केमिस्ट्री फिजिक्स वही विद्यार्थी इसे कर सकते हैं।
MBBS KE LIYE ELIGIBILITY,
अगर आज तो हम MBBS करना चाहते हैं तो हमें 12वीं पास होना बेहद जरूरी है वह भी साइंस स्ट्रीम के साथ और 12वीं में कम से कम 50 परसेंट अंक प्राप्त होना बेहद जरूरी है और हमारी उम्र 17 साल होना बेहद जरूरी है।
MBBS COURSE DURATION,
अगर दोस्तों हमें बात करें हमें MBBS का कोर्स कितने दिनों का होता है तो दोस्तों यह कोरस साडे 5 साल का होता है जिसके अंदर आपको 4 साल तक तो एकेडमी में पढ़ाया जाता है और 1 साल प्रैक्टिकल करवाया जाता है मतलब आपको डॉक्टर की सारी ट्रेनिंग दी जाती है।
MBBS COURSE KAISE KARE IN HINDI,
दोस्तों अब बात कर लेते हैं MBBS का कोर्स हम करें तो कैसे करें इसके लिए हमें क्या करना होगा दोस्तों इसके लिए आपको कुछ भी नहीं कर रहा होगा आप जिस संस्था से एमबीबीएस करना चाहते हैं उसे संस्था में ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर दीजिए फॉर्म भरने के बाद आपसे एंट्रेंस एग्जाम मांगेंगे तो कुछ एंट्रेंस एग्जाम मैं आपको नीचे बता रहा हूं आप उनमें से नीट का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई कर दीजिए और आपका MBBS में सिलेक्शन हो जाएगा इसके अलावा कई सारे एंट्रेंस एग्जाम है आप वह क्वालीफाई कर लीजिए आपका MBBS में सिलेक्शन हो जाएगा कुछ एंट्रेंस एग्जाम में नीचे दे रहा हूं जो टॉप मोस्ट इंपोर्टेंट है।
NEET, AIIMS,JIPMER,PGIMER,FMGe,
तो भाइयों मैंने ऊपर कुछ मोस्ट इंपोर्टेंट प्रवेश परीक्षा ही बताइए आप उन्हें में से आपके मन में आए वह परीक्षा दे सकते हैं।
MBBS COURSE SYLLABUS,
दोस्तों हमने सारी बातें कर ली लेकिन एमबीबीएस कोर्स के सिलेबस की बात नहीं की अभी इसके सिलेबस की बात कर लेते हैं,
दोस्तों इसमें आपको कुछ इस प्रकार से सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ेंगे जो मैं नीचे दे रहा हूं,।
ANATOMY DERMATOLOGY AND WINNER ECOLOGY BIOCHEMISTRY MEDICINE PHYSIOLOGY E OVERSTRIKE AND JUNO COLOGY FORENSIC MEDICINE AND TOXICOLOGY MICROBIOLOGY ORTHOPAEDIC PATHOLOGY E OR THOR IN LOGI .
PHYSICS CHEMISTRY SURGERY COMMUNITY MEDICINE,
दोस्तों इसमें आपको अपनी इच्छा के अनुसार कुछ सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ेंगे मैंने मोस्ट इंपोर्टेंट सब्जेक्ट आपको बता दिए हैं अब बात कर लेते हैं आगे की,
TOP MEDICAL COLLEGE FOR MBBS,
तो दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कुछ मोस्ट इंपोर्टेंट इंस्टिट्यूट की जो आपको एमबीबीएस की डिग्री दे सकते हैं।
A II M S
ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE.
CHRISTINE MEDICINAL COLLEGE
MAULANA AZAD MEDICAL COLLEGE.
LADY HARDING MEDICAL COLLEGE,
SETH GS MEDICAL COLLEGE,
INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE,
KASTURBA MEDICAL SCHOOL,
JAWAHARLAL INSTITUTE OF POSTGRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH COLLEGE,
MAHATMA GANDHI INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE,
MBBS COURSE FEES,
दोस्तों अगर हम इस कोर्स की बात करें इसकी फीस की बात करें तो यह महंगा पुरुष है दोस्तों अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट संस्था से करते हो तो कम से कम आपको एक लाख से लेकर 25 लाख तक का फीस भुगतान करना पड़ सकता है अगर यही कोर्स आप किसी सरकारी संस्थान से करते हो तो आपको ₹100000 फीस के देने पड़ सकते हैं तो मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप इस कोर्स को नेट क्वालीफाई कर के किसी सरकारी संस्थान से ही करें वरना हम जैसे लोग 2500000 किसके बाप के जमा करवाएंगे।
MBBS COURSE JOB SCOPES,AND SALLERY,
अगर दोस्तों हम MBBS कोर्स की जॉब इसको की बात करें तो इसमें आपकी जॉब मेडिकल ऑफिसर जनरल फिजीशियन हेल्थकेयर रिसर्च एंड कंसलटिंग आदि में लग सकती है अगर दोस्तों सैलरी की बात करें तो शुरुआती सैलरी आपके 400000 से लेकर ₹800000 तक के मध्य हो सकती है और ज्यादा से ज्यादा सैलरी आपकी 1000000 से 50 लाख रुपैया महा के करीब हो सकती है यह डिपेंड करता है आपके मेहनत पर।
आप के लिए,
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी क्योंकि आज की इस पोस्ट में हमने बात की है MBBS कोर्स के बारे में तो दोस्तों आज की पोस्ट में इतना ही काफी अब बात करते हैं अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम,
एक टिप्पणी भेजें