B.sc kya hai kaise kare in hindi 2021,
दोस्तों आज की पोस्ट उनके लिए खास होने वाली है जिन्होंने 12वीं पास कर ली है मैथ और साइंस क्योंकि आज मैं आपको एक ग्रेजुएशन डिग्री के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि बीएससी है आखिरी बीएससी होती क्या है इसे कैसे करें और इसे करने के फायदे क्या क्या है दोस्तों पूरी जानकारी आपको बिना समय गवाएं इस पोस्ट के अंदर देने वाला हूं तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़िए।
About post,
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपकी अपने इस छोटी सी वेबसाइट पर जैसा की आप सभी को पता है कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी बड़ी ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आ रहा हूं जो कि अपनी शिक्षा एजुकेशन केरियर ऑप्शन डिग्री डिप्लोमा जीके क्वेश्चन दृष्टि आईएएस के जीके क्वेश्चन आदि से संबंधित है आज ठीक उसी प्रकार मैंने डिप्लोमा और डिग्री से रिलेटेड एक पोस्ट लिखिए जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं।
![]() |
Bsc nursing bsc kaise kare, |
B.sc kya hota hai in hindi,
दोस्तों B.sc एक BA की तरह ही ग्रेजुएट एड डिग्री होती है दोस्तों इसका पूरा नाम भेज BACHELOR OF SCIENCE है जो 1 साइंस डिग्री होती है जिससे करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं इसे करने के लिए आपको 12TH पास होना बेहद जरूरी है वह भी मैथ और साइंस से आप तभी ही इसे कर सकते हैं।
BSC kon kar sakta hai।
दोस्तों B.sc वही बंदा कर सकता है जिसने 12वीं पास कर ली हो वह भी 50 पर्सेंट अंक से मैथ और साइंस के साथ तभी आप भी ऐसी कर सकते हो अन्यथा नहीं कर सकते हो।
BSC KITNE PARKAR KI HOTI HAI,
अगर हम बीएससी की बात करें कि बीएससी कितने प्रकार की होती है दोस्तों बीएससी दो प्रकार की होती है एक होती है BSC GENRAL और एक होती है BSC HOUNARSE,
#BSC GENRAL
दोस्तों बीएससी जनरल के अंदर आपको तीन सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जोकि 3 साल का कोर्स होता है इसके अंदर आपको थोड़े-थोड़े 3 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं आप BSC मैथ से कर सकते हैं आप मैं BSC साइंस से कर सकते हैं वह आपके ऊपर डिपेंड कर सकता है
#BSC HOUNERSE,
दोस्तों दूसरा BSC करने का प्रकार होता है BSC ऑनर्स इसके अंदर आपको एक ही सब्जेक्ट गहराई के साथ पढ़ना पड़ता है और सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं दिया जाता है यह कोर्स लगभग 4 साल का होता है।
BSC KAISE KARE IN HINDI,
दोस्तों आपको बीएससी करने के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है जो कि मैंने पहले बता दिया अब बात आती है कि हम बीएससी करें तो कैसे करें आपको बीएससी करने के लिए किसी कॉलेज इंस्टिट्यूट की जरूरत होगी जिसके अंदर आपको एडमिशन लेना होगा दोस्तों यह एडमिशन दो प्रकार के होते हैं एक तो वहां आपके एग्जाम ली जाती है एक आपको सीधे ही एडमिशन में ले लिया जाता है यह डिपेंड करता है उन संस्थाओं पर किया आपको एडमिशन कैसे दें।
BSC KARNE KI FEES,
दोस्तों बीएससी करने के लिए आपको कॉलेज फीस भी देनी होगी, अगर दोस्तों आप बीएससी जनरल कर रहे हैं तो आपको फीस लगभग 3 साल की 25,000 देने होंगे अगर आप बीएससी ऑनर करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹50000 4 साल के देने होंगे क्योंकि इसके अंदर आपके प्रैक्टिकल भी होते हैं आपको लैब सब कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
bsc ki taiyari kaise kare।
दोस्तों अब बात कर लेते हैं हम बीएससी की तैयारी कैसे करें तो मेरे भाई पीएससी की तैयारी करने के लिए आपको कम से कम 10 घंटे रोजाना पढ़ाई करनी होगी क्योंकि यह है कोर्स बहुत ही कठिन है इसलिए कम से कम आप को 10 घंटे तो पढ़ाई करना मिनिमम है
Bsc karne ke bad career options,
दोस्तों आप भी ऐसी कर लेते हो तो आप किस किस फील्ड में जॉब कर सकते हो वह मैंने नीचे लिस्ट बना रखी है आप उसे आराम से पड़ी है
आप Bsc करने के बाद medical, doctor engenieer, msc, PhD, principal, कॉलेज प्रोफेसर, आर एस, आई एस और अन्य सारे ऊंची लेवल की जोवा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी जाने,
Art wale student 12 vi ke bad kya kare,
आप के लिए,
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी क्योंकि मैंने इसके अंदर बताया है कि बीएससी क्या है बीएससी कैसे करें पूरी जानकारी तो दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही काफी है अब बात करते हैं अगले पोस्ट में नई जानकारी के साथ मिलते हैं तब तक किले रामा।
Search reletaed
bsc me top kaise kare
bsc ke baad engineering kaise kare
bsc ki study kaise kare
bsc 1st year me top kaise kare
bsc nursing ki taiyari kaise karen
B.sc kaise kaise kare,
bsc ka full form
sc full form in hindi
nursing course information in hindi
bsc full form
bsc all courses
full form of bsc
12th ke baad job
12th ke baad kya kare
science kya hai
bsc full form in hindi
एक टिप्पणी भेजें