क्या MA पास कैंडिडेट TET के लिये apply कर सकते हैं?
Tet exam kya hai kaise kare |
Kya ma pass candidate tet ke liye apply kar sakta hai
दोस्तों आज के पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं Kya ma pass candidate tet ke liye apply kar sakta hai दोस्तों यह क्वेश्चन गूगल पर बार-बार पहुंचा जा रहा था वह लोगों को इसका जवाब नहीं मिल पा रहा था हमने सोचा क्यों ना हम इसका जवाब आपके पास सीधे और सटीक तरीके से पहुंचा दें इसलिए मैंने इस keywords पर यह आर्टिकल लिखा है जो कि कीवर्ड है Kya ma pass candidate tet ke liye apply kar sakta hai इनका मतलब है कि जो MA PASS कैंडिडेट है वह TEACHER ELIGIBILITY TEST के लिए अप्लाई कर सकता है क्या चलिए दोस्तों इस के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
आप के लिए
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार मीणा और आप सभी का हार्दिक अभिनंदन आपके अपने चहेत वेबसाइट पर जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हो कि मैं पिछले कुछ सालों से लगातार आपके लिए छोटी बड़ी ऑनलाइन जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से लेकर आ रहा हूं जो कैरियर ऑप्शन आईएस दृष्टि मैगजीन जी के डिप्लोमा ऑनलाइन एग्जाम एंट्रेंस एग्जाम डिग्री डिप्लोमा काउंसलिंग ऑनलाइन रिजल्ट एग्जाम डेट आदि से संबंधित पोस्ट लेकर आता रहता हूं और दोस्तों आज तो मैं पोस्ट लिखने जा रहा हूं वह भी एक कैरियर ऑप्शन से रिलेटेड है जिसके अंदर हम बात करने वाले हैं कि m.a. PASS कैंडिडेट TET के लिए APPLY कर सकता है या नहीं।
Tet exam kya hai kaise kare
दोस्तों अब बात आती है TET एग्जाम क्या है दोस्तों हमें सबसे पहले यह जान ले लेना अच्छा रहता है कि आखिरी यह जो TET है वह है क्या हम इसके बारे में ज्यादा से विस्तार से बात कर नहीं करेंगे लेकिन थोड़ा बहुत हिंट आपको दे देता हूं दोस्तों TET एग्जाम होता है जिसे पास करने पर आप केवल क्लास 1 से लेकर आठवीं तक के टीचर बन सकते हो अगर हम TET के पूरे नाम की बात करें तो इसका पूरा नाम है TEACHER ELIGIBILITY TEST जिससे UP BOARD कंडक्ट करवाता है।
Tet ke liye eligibility criteria
अगर दोस्तों हम बात करें TET के लिए क्या ELIBILITY क्राइटेरिया है तो दोस्तों इसे करने के लिए आपको ग्रेजुएट के साथ-साथ UPTET या CTET का एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है तभी ही आप TET का एग्जाम दे पाओगे।
Tet age limit kya hai
अगर दोस्तों हम बात करें TET के लिए आयु सीमा क्या है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं TET के लिए जो एज लिमिट रखी गई है वह कम से कम 21 वर्ष व ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष रखी गई है आरक्षित वर्गों को इसमें छूट हो सकती है।
Tet form apply fees Kitni hai
अगर दोस्तों हम बात करें TET फॉर्म अप्लाई FEES कितनी है यह कैटेगरी के हिसाब से डिवाइडेड है अगर आप जनरल ओबीसी से है तो आपकी फीस ₹600 पर कैंडिडेट की होगी अगर आप आरक्षित वर्ग sc-st से है तो आपकी फीस ₹400 पर कैंडिडेट के होंगे
Tet exam syllabus kya hai
अगर दोस्तों हम बात करें TET एग्जाम सिलेबस के बारे में कि जो TET का एग्जाम होता है उसके अंदर क्वेश्चंस कहां-कहां से पिकअप हो कर आते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं इसमें क्वेश्चन।
Genral knowledge,
Information technology,
Math,
Science,
Hindi grammar,
Sanskrit grammar,
Social studies
Teaching methodology
Child। Psychology
Logical knowledge
Management apptitut
Tet exam process,
अब दोस्तों हम बात करें जो TET का एक्जाम प्रोसेसर होता है वह कैसे होता है आखिर TET के अंदर क्वेश्चन पेपर कैसा आता है कितने टाइम आता है कितने क्वेश्चन आते हैं चलिए जान लेते हैं
दोस्तों इसका एग्जाम ऑफलाइन एग्जाम होता है कुल क्वेश्चन 150 आते हैं एक क्वेश्चन 1 मार्क का होता है और 150 क्वेश्चन को हल करने के लिए जो आपको टाइम मिलता है वह 2 घंटा 30 मिनट का मिलता है।
Kya tet exam me negative marking hai
अगर दोस्तों हम बात करें TET एग्जाम के अंदर नेगेटिव मार्किंग होती है तो दोस्त मैं आपको बता देना चाहता हूं कि TET के एग्जाम के अंदर नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
क्या MA पास कैंडिडेट TET के लिये apply कर सकते हैं?
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं की m.a. पास कैंडिडेट TET के लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं कर सकता है तो दोस्तों में आपको बता देना चाहता हूं कोई भी ग्रेजुएट चाहे आपने b.a. किया हो चाहे m.a. किया हो या फिर कोई अन्य ग्रैजुएट डिग्री की हो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते अगर आपको TET के लिए APPLY करना है तो UPTET या CTET का एग्जाम पास करना होगा तभी ही आप TET के लिए अप्लाई कर सकते हो।
Kya ma ke bad uptet CTET ka exam de sakte hai
दोस्तों आपके मन में एक डाउट और आ गया होगा क्या हम m.a. करने के बाद UPTET या CTET का एग्जाम दे सकते हैं या नहीं तो दोस्तों आप निश्चिंत होकर UPTET और CTET का एग्जाम दे सकते हो आप को TET के लिए अप्लाई करने के लिए UPTET या फिर CTET दोनों में से एक एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है।
आप के लिए,
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी क्योंकि आज की पोस्ट के अंदर हमने बात किया है Kya ma pass candidate tet ke liye apply kar sakta hai या नहीं दोस्तों आज की पोस्ट में इतना काफी है अब हम बात करेंगे अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए राम राम।
एक टिप्पणी भेजें